सावधान: निर्माण सामग्री बाहर नजर आई तो लग सकता है जुर्माना

कोलार में बिल्डर पर लगाया 28 हजार का स्पॉट फाइन

खबर नेशन/Khabar Nation  

भोपाल। शहर की सड़कों पर भवन निर्माण सामग्री नजर आई तो नगर निगम का स्वास्थ्य अमला स्पॉट फाईन के रूप में राशि वसूल सकता है। बुधवार को जोन 18 में दो बिल्डरों पर निगम अमले ने 28 हजार रूपए का स्पॉट फाईन लगाया है। यह कार्रवाई सड़क पर भवन निर्माण सामग्री सहित सीएण्डी वेस्ट मटेरियल होने के कारण की गई है। ऐसे ही निगम प्रशासन ने पूरे शहर में स्वास्थ्य अमले को भवन निर्माण सामग्री सड़क पर रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

जोन 18 के प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अजय श्रवन के नेतृत्व में बुधवार को अग्रवाल हाउसिंग कॉलोनाईजर पर 25 हजार रूपए का स्पॉट फाईन लगाया गया। वहीं दानिश कुंज में राकेश पटेल पर 3 हजार रूपए का स्पॉट फाईन लगाया। यह कार्रवाई सड़क पर भवन निर्माण सामग्री रखने से आवगमन में हो रहीं वाधाओं को देखते हुए की गई है। इसी के साथ अमले ने संबंधितों को समझाईश देते हुए कहा कि भविष्य में दोबारा सड़क पर रेत, गिट्टी, सीमेंट जैसी भवन निर्माण सामग्री नजर आई तो दोबारा कार्रवाई होगी। निगम प्रशासन ने सभी 19 जोन के सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों सहित 85 वार्ड के दरोगाओं को निर्देश दिए हैं कि सफाई व्यवस्था के दौरान कहीं भी भवन निर्माण सामग्री से बाधा उत्पन्न हो रही हो तो अधिकारियों को अवगत कराएं एवं संबंधित विक्रेता अथवा भवन स्वामी के खिलाफ स्पॉट फाईन की कार्रवाई करें।

Share:


Related Articles


Leave a Comment