पॉलीथीन बेचने वालों में मचा हड़कम्प, तीसरे दिन भी हुई कार्रवाई

भानपुर खंती के पास पॉलीथीन से भरी कार हुई जप्त

खबर नेशन/Khabar Nation  

भोपाल। प्रतिबंधित पॉलीथीन के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को निगम अमले ने भानपुर इलाके में पॉलीथीन से भरी हुई कार जप्त की। कार्रवाई में अमले ने पॉलीथीन सप्लायर पर 5 हजार रूपए का स्पॉट फाईन किया, जबकि पॉलीथीन जप्त कर ली। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अमले ने शहर के अलग-अलग इलाकों में पॉलीथीन के लिए सघन जांच की। जोन के सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों के नेतृत्व में अमले ने पॉलीथीन का उपयोग कर रहे दुकानदारों से अलग-अलग जोन स्तर पर जप्ती की कार्रवाई की।

शुक्रवार को जोन 18 के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अजय श्रवण को सूचना मिली की एक कार आई20 में बड़ी मात्रा में प्रतिबंतिधत पॉलीथीन भरकर लाई जा रही है। अजय श्रवण, शाहब खान, राजेश रविकांत औदिच्य के साथ भानपुर रवाना हुए, जहां बताई गई कार नजर आई। उन्होंने पीछा किया और जोन 16 के अंतर्गत आने वाले वार्ड 72 स्थित भानपुर में कार रोक ली। कार के गेट खोले तो उसमें बड़ी मात्रा प्रतिबंधित पॉलीथीन थी। पॉलीथीन जप्त करते हुए तुरंत इसकी सूचना अपर आयुक्त राजेश राठौर को दी गई। वहीं अमले ने पॉलीथीन सप्लायर भीसम सोवानी पर 5 हजार रूपए का स्पॉट फाईन किया। बताया जाता है कि जप्त पॉलीथीन का बजन करीब 4 टन है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment