म्युनिसिपल मजिस्ट्रेट ने गंदगी और अतिक्रमण करने वालों पर लगाया जुर्माना

खबर नेशन/Khabar Nation  

115 प्रकरण में वसूले 2 लाख 82 हजार, 38 प्रकरण कोर्ट भेजे

भोपाल। शनिवार को नगर निगम के म्युनिसिपल मजिस्टे्रड रोहित श्रीवास्तव के नेतृत्व में अतिक्रमण और गंदगी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई। म्युनिसिपल मजिस्ट्रेट श्री श्रीवास्तव ने 115 प्रकरण बनाए, जिसमें से 77 प्रकरणों पर जुर्माने के रूप में 2 लाख 82 हजार 500 रूपए वसूल किए, जबकि 38 प्रकरण न्यायालय के लिए भेजे गए। कार्रवाई के दौरान म्युनिसिपल मजिस्ट्रेड ने लोगों को भविष्य में दोबारा अतिक्रमण और गंदगी न करने की समक्षाईश भी दी।

नगर निगम की मोबाईल कोर्ट ने शनिवार को नादरा बस स्टैण्ड सहित अल्पना तिराहा और लिली टॉकीज क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण और गंदगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। निगम के म्युनिसिपल मजिस्टे्रट रोहित श्रीवास्तव ने करीब 115 प्रकरणों में कार्रवाई की। 77 प्रकरण में जुर्माने की राशि 2 लाख 82 हजार 500 रूपए वसूल किए। जबकि शेष 38 प्रकरणों को न्यायालय भेज दिया है। म्युनिसिपल मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने होटलों के किचनों की जांच भी की। गंदगी करने पर जुर्माना लगाया गया और दोबारा गंदगी न करने की समक्षाईश भी दी गई। कार्रवाई के दौरान लॉ सेक्शन के सलमान सहित प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी राकेश शर्मा, संबंधित जोन के प्रभारी स्वच्छता पर्यवेक्षक और अतिक्रमण अमला मौजूद रहा।

Share:


Related Articles


Leave a Comment