एमपी पब्लिक स्कूल की मान्यता को कोई ख़तरा नहीं

खबर नेशन/Khabar Nation  

इंदौर। शहर के एमपी पब्लिक स्कूल की मान्यता को कोई खतरा नहीं है। कोर्ट ने भी स्कूल की मान्यता बरक़रार रखने का फैसला सुनाया है। शिकायत की गई थी कि एक ही मान्यता पर दो स्कूल चल रहे हैं। लेकिन मदर पार्वती एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष दिलीप बुधानी की तरफ से एडवोकेट राकेश लाड ने संयुक्त संचालक मनीष शर्मा को स्पष्ट किया कि एमपी किड्स स्कूल182, अंजनी नगर पर और एमपी पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल 9, अशोक नगर पर संचालित होता है। इन दोनों स्कूलों की अलग अलग मान्यता विधिवत ली हुई है। दोनों की मान्यता आरटीई और माध्यमिक शिक्षा मंडल से प्राप्त की गई है। 

जानकारी के अनुसार एमपी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल 2013 के पूर्व में 182 अंजनी नगर पर संचालित होता था। माध्यमिक शिक्षा मंडल के नियम अनुसार अधिक जमीन की आवश्यकता होने से 9 अशोकनगर में जिला शिक्षा अधिकारी से अनुमति लेकर संचालित किया जा रहा है। एमपी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की मान्यता नर्सरी से बारहवीं तक 2021 2022 तक जारी की गई है। दोनों स्कूलों का डाइस कोड भी अलग अलग है और इनकी मान्यता भी विधि व शासन से प्राप्त है । एमपी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल 1995 तथा एमपी किड्स स्कूल 2013 से संचालित है। विद्यालय के बोर्ड कक्षाओं के परीक्षा परिणाम 95% से 100% रहते हैं। 

निरीक्षण और जांच समिति के भौतिक सत्यापन व दस्तावेजों से संयुक्त संचालक संतुष्ट हुआ जांच समिति को कोई अनियमितता नहीं प्राप्त हुई जिससे न्यायालय द्वारा श्रीमान संयुक्त संचालक के आदेश पर कोई भी कार्रवाई करने से रोक लगाई गई। जिससे स्कूल की मान्यता बरक़रार बताई। अब विद्यालय में जो बच्चे पढ़ा रहे हैं उनको स्थानांतरण प्रमाण पत्र लेने की जरूरत नहीं और वह एमपी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में ही अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं तथा नहीं विद्यार्थी भी प्रवेश ले सकते हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment