भाजपा ने की मतगणना से पहले सतना कलेक्टर को हटाने की मांग

खबरनेशन/Khabarnation 

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने निर्वाचन आयोग से सतना कलेक्टर डा. सतेंद्रसिंह की रवैये की शिकायत करते हुए उन्हें मतगणना के पहले जिला निर्वाचन अधिकारी के पद से हटाने की मांग की है। पार्टी का कहना है कि डॉ. सतेंद्रसिंह के रहते हुए मतगणना में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी हो सकती है।

भारतीय जनता पार्टी की निर्वाचन आयोग संबंधी समिति के संयोजक श्री शांतिलाल लोढ़ा द्वारा निर्वाचन आयोग को की गई शिकायत में कहा गया है कि सतना कलेक्टर डॉ. सतेंद्रसिंह के चुनाव के प्रति रवैये को लेकर आयोग से कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन उन शिकायतों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। शिकायत में कहा गया है कि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्ट्रांग की सुरक्षा और ईवीएम के रखरखाव के संबंध में भी लापरवाही बरती जा रही है। बीते दिनों एक ट्रक स्ट्रांग रूप परिसर में घुस गया था, जिसके पास निर्वाचन अधिकारी की अनुमति नहीं थी। इस बारे में जब सांसद एवं भाजपा उम्मीदवार गणेशसिंह ने जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेंद्रसिंह से पूछताछ की, तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके थे।

 भारतीय जनता पार्टी ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में बरती जा रही लापरवाही के संबंध में विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों की कटिंग भी शिकायत के साथ संलग्न की है। शिकायत में कहा गया है कि डॉ. सतेंद्रसिंह निर्वाचन की शुचिता के प्रति गंभीर नहीं हैं, इसलिए उन्हें मतगणना से पूर्व हटा दिया जाए, अन्यथा मतगणना के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी हो सकती है। 

शिकायत में कहा गया है कि कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी को मतगणना के दौरान विद्युत आपूर्ति निर्बाध रखने के लिए मतगणना स्थल पर जनरेटर की व्यवस्था करने के लिए भी निर्देशित किया जाए। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment