खुशनुमा माहौल में पुलिस ने किया नागरिकों का सम्मान

खबरनेशन/Khabarnation  

इंदौर। गांधी नगर थाना क्षेत्र में बीती रात बड़ा ही ख़ुशनुमा नज़ारा था। जिसमें सैकड़ों रहवासी मौजूद थे।पुलिस अधिकारी पुष्पमाला लिए खड़े थे और उन रहवासियों का सम्मान कर रहे थे जो रात में पुलिस के साथ मिलकर न सिर्फ गश्त करते हैं बल्कि जिनकी सतर्कता से क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लग रहा है। टीआई नीता देअरवाल की अनूठी कार्यशैली से प्रभावित होकर सैकड़ों युवा पुलिस को सहयोग करने के लिए आगे आये हैं। बीती रात गांधी नगर थाना पुलिस द्वारा समर्थ सिटी कॉलोनी में रहवासियों का सम्मान समारोह रखा गया। सीएसपी निहित उपाध्याय ने उन रहवासियों का सम्मान किया जिन्होंने रात्रि में जागरुक नागरिक का परिचय देते हुए चोरी की घटना को रोका  साथ ही उन रहवासियों का भी स्वागत किया गया जो हमेशा पुलिस के साथ मिलकर  गश्त करते हैं। टीआई नीता देअरवाल सतत क्षेत्र की कॉलोनियों में हज़ारों रहवासियों के बीच पहुंचकर जनसंवाद का सिलसिला जारी रखी हुई हैं। 

वाट्सएप ग्रुप का एडमिन बनकर हज़ारो लोगों को ग्रुप में जोड़ा। महिलाएं, छात्राएं और सीनियर सिटीजन की शिकायत पर नशेड़ियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई भी कर रही हैं। कॉलोनियों में सुरक्षा समिति गठित की और रात में पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा के लिहाज के गश्त करने की पहल की।

टीआई नीता देअरवाल ने बताया पुलिस द्वारा जनता के सम्मान को बनाए रखने के लिए सम्मान समारोह रखा।जिसमें  पुलिस स्टाफ को हिदायत भी दी कि विभिन्न डयूटी के दौरान नागरिकों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करते हुए शिष्टाचार का पालन करें।

Share:


Related Articles


Leave a Comment