रिश्तों को बचाने में भी इंदौर पुलिस आगे

पति पत्नी के तलाक को गांधी नगर थाना परामर्श केन्द्र द्वारा समझाईश देकर रुकवाया
 
खबरनेशन/Khabarnation  

इंदौर। स्वच्छता में आगे रहने वाले शहर इंदौर की पुलिस रिश्तों को बचाने में भी आगे है।जी हां...गांधीनगर पुलिस ने कुछ ऐसी ही खूबसूरत मिसाल पेश की है। जब समाज और परिवार के वरिष्ठ लोग कुछ नहीं कर पाए तो पुलिस ने मियां-बीवी के दौरान तलाक़ को रुकवाया,पति-पत्नी को समझाइश दी और बेहतर समाज के लिए प्रेरणा बनीं। इस कार्य में गांधीनगर टीआई नीता देअरवाल की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।       

एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र द्वारा इन्दौर शहर मे बढ़ रही पारिवारिक समस्याओं को लेकर हो रहे घरेलू विवाद और हिंसा संबधी अपराधों से बचाव एवं महिला सम्बन्धित अपराधों की रोकथाम तथा महिलाओं को जागरूक करने बाबद परामर्श केंद्रों द्वारा समझाईश देने हेतु निर्देश दिये गये हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देश के पालन में पुलिस अधीक्षक पश्चिम सूरज वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झोन-2 पश्चिम  मनीष खत्री, नगर पुलिस अधीक्षक गाँधी नगर नीतीश उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गाँधी नगर नीता देअरवाल ने  गांधी नगर थाना पर आए पति पत्नी जो कि घरेलू आपसी विवाद को लेकर तलाक देना चाहते थे। पत्नी ने बताया कि शादी के 8 साल हो गये हैं और उसका एक 6 साल का लड़का भी हैं पति छोटी-छोटी बातों पर लडाई करता है। जिससे वह परेशान है। पति से बात की तो उसने बताया कि मुझ पर शक करती है, शक के कारण लडती है इसलिये तलाक चाहते हैं। दोनों के परिवार को बुलाकर परिवार के सामने समझाईश दी कि इससे भविष्य में कितना नुकसान होगा और दो परिवार बिखर जाएंगे।इससे तुम्हारे माता पिता ख़ुश नहीं होंगे,बच्चों पर भी गलत असर पड़ेगा,इस समझाईश पर पति पत्नी राजी हुए कि आइंदा लड़ाई नहीं करेंगे और तलाक भी नही लेना चाहते। दोनों के परिवार को भी समझाईश दी।  

गाँधी नगर थाना परामर्श केन्द्र द्वारा समझाईश पर पति पत्नी द्वारा राजीनामा किया गया कि भविष्य में नहीं लड़ेंगे और मिलजुलकर रहेंगे। टीआई नीता देअरवाल की तारीफ करना होगी कि बेहतर ढंग से काउंसलिंग की।

टीआई नीता देअरवाल ने बताया  पारिवारिक समस्याओं को लेकर हो रहे घरेलू विवाद और हिंसा संबधी अपराधों से बचाव एवं महिला सम्बन्धित अपराधों की रोकथाम तथा महिलाओं को जागरूक करने बाबद परामर्श केन्द्र द्वारा अधिक से अधिक उनका प्रचार प्रसार किया जावेगा ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment