लोक सभा स्पीकर ने की होस्टल में रहने वाली बच्चियों की चिंता

खबरनेशन/Khabarnation  जनप्रतिनिधियों के साथ हुई कलेक्टर की बैठक, हर हॉस्टल संचालक के साथ होगी मासिक बैठक,
छात्राओं से होगी सीधी बात, एप्प भी बनाया जाएगा, निजी होस्टल के संचालकों को भेजेंगे पत्र 

इंदौर। बिहार से लेकर भोपाल में लड़कियों के होस्टल में रहने वाली लड़कियों से दुष्कर्म का समाचार मिलने के बाद से लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन अत्यन्त व्यथित थीं। लोक सभा का मानसून सत्र समाप्त होते ही उन्होंने इंदौर कलेक्टर निशांत वरवड़े को फोन कर कहा कि इंदौर के सभी शासकीय व गैरशासकीय होस्टलों के लिए नीति बनाएं।

मीडिया प्रभारी रामस्वरूप मूंदड़ा ने बताया कि महाजन ने इंदौर में अंजू माखीजा को भी फोन कर इस संबंध में कलेक्टर के साथ जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित करने को कहा। तदनुसार आज प्रातः कलेक्टर कार्यालय में जनप्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई जिसमें अंजू माखीजा के साथ महापौर  मालिनी गौड़, आईडीए अध्यक्ष शंकर लालवानी, विधायक सुदर्शन गुप्ता, राजेश सोनकर, सांसद प्रतिनिधि राजेश अग्रवाल, भाजपा उपाध्यक्ष कमल वाघेला, पार्षद विनीता धर्म, ज्योति तोमर सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
अंजू माखीजा ने कलेक्टर को ताई जी की पीड़ा से अवगत कराया और कहा कि इंदौर में प्रशासन को एहतियात के तौर पर आवश्यक कदम त्वरित रूप से उठाना चाहिए। आपने कहा कि एक उच्च स्तरीय कमेटी भी बने जिसमें अधिकतर सदस्य महिलाएं हो जो सभी होस्टल्स की नियमित मॉनिटरिंग करे। बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी की हर होस्टल के लिए एक समिति बने जिसमें क्षेत्रीय महिला पार्षद, महिला पुलिस कर्मी तथा जिलाधीश कार्यालय से महिला अधिकारी अनिवार्य रूप से शामिल हो। इस समिति की बैठक प्रतिमाह होना चाहिए। यह समिति सदस्य बैठक के दौरान वहां रहने वाली लड़कियों से भी बात करे। 
बैठक में यह बात भी उठी कि किसी भी लड़की को कोई परेशानी हो तो वह कैसे और किसे शिकायत करेगी? ऐसी लड़कियों के लिए एप का निर्माण किया जाए। कलेक्टर ने इस बात से भी सहमति दिखाई और कहा कि इस सम्बन्ध में जल्द ही एप का निर्माण किया जाएगा। जिलाधीश निशांत वरवड़े ने कहा कि प्रशासन भी इस बात को लेकर चिंतित है और अब जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिल गया तो हम प्रभावी कार्रवाई कर सकेंगे। आपने कहा कि हम शासकीय के साथ निजी हॉस्टलों के संचालकों को इस बाबत पत्र लिखकर समिति बनाने का निर्देश शीघ्र देंगे। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि समिति की बैठक एक माह में आवश्यक रूप से हो। बैठक की रिपोर्ट भी मेरे कार्यालय बुलाकर उसकी समीक्षा भी की जाएगी।       

Share:


Related Articles


Leave a Comment