वर्षा के प्रारंभ में पेयजल के प्रति सतर्कता आवश्यक

मंत्री चिटनिस ने ली संबंधित विभागों के साथ बैठक 

भोपाल। महिला-बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस ने वर्षा ऋतु की शुरूआत में बरसाती पानी से बच्चों में होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिये पहले से ही जरूरी सावधानियाँ बरतने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि हैंण्ड-पम्प, ट्यूबवेल तथा पानी के अन्य स्रोतों की समय रहते साफ-सफाई करवा ली जाये। प्रदेश के 85 हाईबर्डन विकासखण्डों को विशेष रूप से सतर्क रहने की आवश्यकता हैं। चिटनिस ने मंत्रालय में महिला-बाल विकास, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। निर्णय लिया गया कि इस संबंध में तीनों विभाग द्वारा समन्वित रूप से दिशा-निर्देश जारी किये जायेंगे।

चिटनिस ने कहा कि शुरूआत में भू-जल स्रोतों में जाने वाले बरसाती पानी की वजह से डायरिया जैसी बीमारियों से बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता हैं। इसके निराकरण के लिये पेयजल स्रोतों की समय रहते साफ-सफाई, प्रत्येक स्तर पर ब्लीचिंग पावडर, क्लोरीन टेबलेट की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा जन-सामान्य में पीने के साफ पानी के उपयोग की आदत विकसित करने की आवश्यकता हैं। ग्राम स्तर पर सभी विभागों के मैदानी अमले को इस दिशा में मिल-जुलकर कार्य करना होगा। (खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment