शिवराज होशंगाबाद के बाढ़ प्रभावित इलाकों में

खबर नेशन / Khabar Nation
होशंगाबाद में हुई पिछले दिनों  जिले में लगातार बारिश के चलते साँथ ही तवा एवं बरगी बारना डेम से पानी छोड़ने के कारण होशंगाबाद में बाढ़ से हालत बेहाल है नर्मदा नदी अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं वही आज बाढ़ के कारण गांवों से संपर्क टूटा हुआ है इसी के चलते आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने होशंगाबाद जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायज़ा लिया उन्होंने बाबई तहसील जाकर बोट से सेना के जवानों के साँथ  सांगाखेड़ा छोटी बालाभेंट बड़ी बालाभेंट का दौरा किया और लोगों से जानकारी ली मुख्यमंत्री के साँथ होशंगाबाद पूर्व विधानसभा अध्यक्ष वर्तमान विधयाक सीता सरण शर्मा , पिपरिया विधायक ठाकुर दास नागवंसी, जिला कलेक्टर धनंजय सिंह , एस पी संतोष सिंह गौर भी मौजूद रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने होशंगाबाद में बाबई क्षेत्रों के ग्रामों का दौरा कर लोगों को कहा के आप लोग परेशान न हो हर बाढ़ प्रभावित हर गांव के लोग जिनको बाढ़ से परेशानी हुई है उन्हें हर संभव प्रयास कर मुआवजा दिलाया जाएगा 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया के 29 30 रात के दरम्यान बहुत बुरी रात थी मेने आज मेने देखा लोग पेड़ों पर 20 से 25 फिट ऊपर मचान बना कर लोगों ने अपने मचान पर रात बिताई है आज छोटी बालाभेंट और बड़ी बालाभेंट का दौरा किया सभी को में सभी सेना के जवानों का NDRF होमगार्ड्स के जवानों का ओर कलेक्टर SP जिला प्रसाशन का धन्यवाद करता हू जिन्होंने हर सम्भव प्रयास कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर बड़ी मुस्तेदी से काम किया

Share:


Related Articles


Leave a Comment