शव भी सुरक्षित नही: सागर की मर्चुरी में रखे शव की आंख को चूहे ने खाया

खबर नेशन / Khabar Nation  

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष मनोहर ममतानी एवं सदस्य राजीव कुमार टंडन ने पांच मामलों में संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा है।
मप्र मानव अधिकार आयोग ने जिला अस्पताल, सागर की मर्चुरी में रखे शव की आंख को चूहे द्वारा खा जाने संबंधी एक मीडिया रिपोर्ट पर संज्ञान लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक रमेश अहिरवार बीते 15 जनवरी को घर से गायब हो गया था। पुलिस को 16 जनवरी को रमेश घायल अवस्था में मिला। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। 17 जनवरी को उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसका शव मर्चुरी में रखा गया था। सिविल सर्जन का कहना है कि कंप्रेशर साइड एयर डक्ट से चूहा आया, वहीं से निकल गया, उसी ने आंख को कुतरा है। मामले में आयोग ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सागर से 15 दिन में जवाब मांगा है।

मप्र मानव अधिकार आयोग ने नरसिंहपुर जिले में फोन करने के पांच घंटे बाद भी एम्बुलेंस नहीं आने के कारण मरीज की मौत हो जाने संबंधी घटना पर संज्ञान लिया है। घटना के अनुसार नरसिंहपुर जिले के गाड़रवारा से करीब बीस किमी दूर स्थित कोसकरपा गांव में रहने वाले कन्हैया ठाकुर को हृदय की बीमारी थी। अचनाक सुबह तबीयत बिगड़ने पर उनके परिजन उन्हें सिविल अस्पताल, गाडरवारा लेकर गये। हालत की गंभीरता को देखते हुये सुबह करीब आठ बजे डाक्टर ने उन्हें नरसिंहपुर रैफर की सलाह दी। परिजनों ने मरीज को जिला अस्पताल, नरसिंहपुर ले जाने के लिये एम्बुलेंस को 108 पर फोन किया। सुबह आठ बजे से एम्बुलेंस के इंतजार में बैठे परिजनों को दोपहर के दो बज गये लेकिन एम्बुलेंस नहीं पहुंची। आखिरकार गरीब परिवार के मुखिया की हार्ट अटैक आने से दोपहर दो बजे मौत हो गई। मामले में आयोग ने कलेक्टर, नरसिंहपुर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही का तीन सप्ताह में तथ्यात्मक प्रतिवेदन मांगा है।

मप्र मानव अधिकार आयोग ने भोपाल शहर में एक बुजुर्ग प्लाॅट का हक पाने के लिये 38 साल से कार्यालयों के चक्कर लगाने एवं बेटी के साथ रहने को मजबूर होने संबंधी मीडिया रिपोर्ट पर संज्ञान लिया है। रिपोर्ट के अनुसार भोपाल शहर के गोविंदपुरा क्षेत्र के सिद्दीकीपुर निवासी एक 83 वर्षीय बुजुर्ग शिव नारायण दास 38 साल से प्लाॅट वापस लेने के लिये दफ्तरों के चक्कर काट रहें हैं। बायपस सर्जरी हो चुकी है। वे अपनी बेटी के साथ रहने को मजबूर हैं। उने प्लाॅट पर झुग्गियां बन चुकीं हैं। मामले में आयोग ने कलेक्टर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर वृद्धजनके अधिकारों के संरक्षण हेतु की गई प्रभावी कार्यवाही का तीन सप्ताह में प्रतिवेदन दें।

मप्र मानव अधिकार आयोग ने जिला अस्पताल, गुना में मरीजों को दूध एवं भोजन उधार दिये जाने संबंधी मीडिया रिपोर्ट पर संज्ञान लिया है। रिपोर्ट के अनुसार गुना जिला अस्पताल में 400 मरीजों, प्रसूताओं एवं बुजुर्ग मरीजों को 15 वर्ष से उधारी का दूध पिलाया जा रहा है। मरीजों  की थाली में सब्जी से लेकर लड्डू भी उधारी के खिलाए जा रहे हैं। दूध, किराना, सब्जी, सिलेंडर एवं सुरक्षा मुहैया कराने वाली एजेंसी ने 71 लाख रूपये के बकाया भुगतान की शिकायत भोपाल तक की है। वहीं भोपाल की कृष्णा सिक्योरिटी सर्विस ने 25 लाख रूपये के भुगतान के लिये ग्वालियर हाईकोर्ट में रिट दायर की है। वहीं ठेकेदार भुगातन को लेकर गुना से भोपाल तक चक्कर काट रहें हैं। मामले में आयोग ने प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, मप्र शासन, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।
 

मप्र मानव अधिकार आयोग ने जिला अस्पताल, ग्वालियर में एक्स-रे मशीन खराब होने के कारण अपने पैसों से एक्स-रे कराने के लिये बाहर जाने संबंधी मीडिया रिपोर्ट पर संज्ञान लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक जिला अस्पताल मंे 20 दिन से दांतों के एक्स-रे के लिये उपयोग की जाने वाली मशीन खराब हो जाने से मरीजों के एक्स-रे नहीं हो पा रहे हैं, जिससे मरीजों को बाहर जाकर पैसे खर्च कर एक्स-रे कराना पड़ रहा है। मामले में आयोग ने सिविल सर्जन, ग्वालियर से जवाब-तलब किया है। 

 

लिखें और कमाएं        
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन

9009155999

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment