मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा "आयोग आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत उल्लंघन से संबंधित मामलों की जनसुनवाई

खबर नेशन / Khabar Nation

मप्र मानव अधिकार आयोग 26 सितम्बर को मुरैना में जनसुनवाई करेगा
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मानव अधिकार के उल्लंघन से संबंधित मामलों की जिलास्तर पर सीधी जनसुनवाई की जाती है। इसी श्रृंखला में आयोग द्वारा आगामी 26 सितम्बर 2022 (सोमवार) को कलेक्टर सभागार, जिला कलेक्ट्रेट, मुरैना में सुबह 11:30 बजे से मप्र मानव अधिकार आयोग में पहले से लम्बित मामलों एवं नये प्राप्त आवेदनों की जनसुनवाई की जायेगी। इस जनसुनवाई में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन एवं माननीय सदस्य मनोहर ममतानी सहित आयोग में मुरैना जिले के मानवाधिकार हनन मामलों के प्रस्तुतकर्ता अधिकारी सहित आयोग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं जिलाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
जिन हाथों में किताबें होनी चाहिये, उनसे शौचालय साफ करवा रहे
प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा एवं डीईओ, गुना एक माह में दें जवाब

गुना जिले के बमौरी के चकदेवपुर गांव में एक ही परिसर में दो स्कूल्स (प्राइमरी और मिडिल) संचालित हो रहे हैं। इस एकीकृत स्कूल में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां छात्राओं से शौचालय साफ कराये जाते हैं। एक प्रतिष्ठित अखबार की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब इस एकीकृत स्कूल में जाना हुआ, तो रिपोर्टर को यहां बच्चियां शौचालय साफ करतीं मिलीं। उस समय स्कूल की प्रधानाध्यापिका भी मौजूद नहीं थीं। स्कूल में मौजूद शिक्षिकाओं ने बताया कि वे मीटिंग में गुना गयीं हैं। जब स्कूल की शिक्षिकाओं से बच्चियों से शौचालय साफ कराने का कारण पूछा, तो उन्होंने रिपोर्टर से बात करने से ही इंकार कर दिया। बच्च्यिों से पूछा गया, तो वे बोलीं - हां, हमसे स्कूल में हमेशा शौचालय साफ कराया जाता है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन ने प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग, मप्र शासन एवं जिला शिक्षा अधिकारी, गुना से एक माह में तथ्यात्मक जवाब मांगा है।

 

लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment