सफाई में लापवाही... रहवासी हो रहे परेशान

खबर नेशन / Khabar Nation  

मप्र मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष मनोहर ममतानी नेदो मामलों में संज्ञानलेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने भोपाल शहर के ऐशबाग क्षेत्र स्थित जनता क्वार्टर में नालियों की सफाई में लापरवाही करने के कारण रहवासी परेशान होने संबंधी मीडिया रिपोर्ट पर संज्ञान लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक ऐशबाग क्षेत्र स्थित जनता क्वार्टर के लोग नालियों की सफाई न होने के कारण बदबू फैलने से परेशान हैं। लोगों का घरों मे रहना बहुत मुश्किल हो रहा है। कचरे और गंदगी से पटी नालियों की ना तो सफाई हो रही है और ना हीं उनका गहरीकरण किया जा रहा है। जनता क्वार्टर 35 साल पुराने हैं। यहां गंदगी की समस्या हमेशा बनी रहती है, जिस कारण लोगों में बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है। आयोग ने नगर निगम कमिश्नर, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का 15 दिन में जवाब मांगा है।
नकल मनमानी से रोका तो असिस्टेंट प्रोफेसर को लात-घूसों से पीटा
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने उज्जैन शहर के शासकीय लॉ कॉलेज में परीक्षा के दौरान तीन युवकों को नकल करने से रोकने पर असिस्टेंट प्रोफेसर को लात और घूसों से पीटने के मामले पर संज्ञान लिया है। जानकारी के अनुसार शासकीय लॉ कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर ईश्वर नारायण शर्मा ने 5-6 बाहरी बच्चों को बिना प्रवेश पत्र के प्रवेश करने पर रोका था। वे मोबाइल लेकर परीक्षा हाॅल में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। फिर शौचालय में गाइड पढ़ते कुछ बच्चों को पकड़ा और चीटिंग करने से रोका। एक अन्य से नकल सामग्री जप्त भी की थी। इससे गुस्साए तीन युवकों ने असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ लात-घूसों से पिटाई कर दी। साथी स्टाफ ने उन्हें बचाने का प्रयास भी किया। प्रोफेसर शर्मा ने थाना नागझिरी, उज्जैन में केस दर्ज कराया है। आयोग ने पुलिस अधीक्षक, उज्जैन से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।


लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment