मध्यप्रदेश जैव प्रौद्योगिकी परिषद् का मेपकास्ट में विलय होगा

भोपाल। मध्यप्रदेश जैव प्रौद्योगिकी परिषद् का विलय मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (मेपकास्ट) में होगा। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा हैं कि दोनों परिषद् एक ही तरह के कार्य करती हैं। उन्होंने कहा हैं कि अनावश्यक व्यय बचाने के लिये यह कार्यवाही की जाना जरूरी हैं।
गुप्ता ने विलय के संबंध में जरूरी कार्यवाही जल्द करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा हैं जैव प्रौद्योगिकी परिषद् में कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी और उसकी पूरी परिसंपत्तियों को भी मेपकास्ट को हस्तांतरित किया जायेगा।

बैठक में प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मनीष रस्तोगी, सीईओ मध्यप्रदेश जैव प्रौद्योगिकी परिषद् सी.के. पाटिल और मेपकास्ट के महानिदेशक नवीन चन्द्रा उपस्थित थे। (खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment