प्रध्यानाध्यापक की अनदेखी से छात्राएं गणवेश योजना के लाभ से रही वंचित

खबर नेशन / Khabar Nation
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय सदस्य राजीव कुमार टंडन ने दो मामलों में संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा है।
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने भिंड जिले के शासकीय एकीकृत कन्या माध्यमिक विद्यालय, उमरी में प्रध्यानाध्यापक की अनदेखी से छात्राओं को गणवेश योजना का लाभ नहीं मिल पाने संबंधी एक मीडिया रिपोर्ट पर संज्ञान लिया है। रिपोर्ट के अुनसार शासकीय एकीकृत कन्या माध्यमिक विद्यालय, उमरी में पदस्थ प्रभारी प्राधानाध्यापक अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन सही तरीके से नहीं करते हैं। जिसके कारण स्कूली छात्राओं का विगत दो वर्ष से गणवेश नहीं मिली है। यह शिकायत उमरी निवासी पूरन सिंह ने बीते मंगलवार को कलेक्टर से की है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019-20 में 40 छात्राओ को गणवेश राशि का चैक नहीं मिला है। वहीं हैंडवॅाश मद की राशि 14400 रूपये, लाइट फिटिंग राशि 5 हजार रूपये के साथ स्लेट वितरण की मद राशि 4830 रूपये एवं शाला मरम्मत की राशि 50 हजार रूपये का कुछ पता नहीं हैं। जिला प्रशासन को जांच कराना चाहिये। मामले में आयोग ने कलेक्टर, भिंड से जवाब-तलब किया है।
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने नरसिंहपुर जिले में एक पब्लिक स्कूल में चार साल की मासूम बच्ची के साथ गलत कार्य होने की घटना पर संज्ञान लिया है। घटना के अनुसार नरसिंहपुर नगर निवासी चार साल की एक मासूम बच्ची नरसिंह पब्लिक स्कूल में पढ़ती है। परिजनों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वे उनकी चार साल की बच्ची को स्कूल छोड़कर आये थे। बच्ची घर लौटी और खाना खाकर सो गई। रात दस बजे वह उठी और उसने बताया कि उसके मुंह में और प्रायवेट पार्ट में दर्द हो रहा है। कारण पूछने पर उसने बताया कि स्कूल की छुट्टी के बाद छोटे सर ने उसका गला दबाया और मूत्र विसर्जन करने के स्थान पर मारा है। इसके बाद परिजनों ने स्कूल जाकर स्कूल के स्टाफ की पहचान कराई तो बच्ची ने वाहन चालक महेन्द्र नेमा की तरफ इशारा किया। इसके बाद बच्ची के परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराई। स्कूल संचालक ने दोषी पर कठोर कार्यवाही करने की बात कही है। मामले में आयोग ने पुलिस अधीक्षक, नरसिंहपुर से जवाब-तलब किया है।
लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999