अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा

 


अर्पित उपाध्याय / खबर नेशन / Khabar Nation
विदिशा। गुरूवार की दोपहर बड़े बाजार क्षेत्र में नगर पालिका और जिला प्रशासन का अमला अतिक्रमण हटाने पहुंचा। व्यापारियों ने कार्यवाही का विरोध किया और जमकर हंगामा किया। तहसीलदार ने कुछ व्यापारियों के खिलाफ सीएसपी को लिखित आवेदन देकर कार्यवाही करने की मांग की है। 
गुरूवार की दोपहर तहसीलदार सरोज अग्निवंशी, नपा के अतिक्रमण विरोधी दल के साथ जिसमें हरीश सोनी और उनके साथ दल के अन्य सदस्य बड़ा बाजार क्षेत्र में पहुंचे। जहां उन्होंने पक्की दुकानों के बाहर हद से ज्यादा लगे शेड को हटाने और नालियों के ऊपर हुए पक्के निर्माण को हटाने की कार्यवाही शुरू ही की थी कि व्यापारियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। करीब एक से डेढ़ घंटे तक हंगामा होता रहा। 
व्यापारियों का कहना था कि नाली के ऊपर निर्माण इस प्रकार से है कि नाली में सफाई में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने प्रशासन पर जबर्दस्ती करने का आरोप लगाया। नीरज चौरसिया ने कहा कि हम पूरी तरह प्रशासन का सहयोग करते हैं। लेकिन प्रशासन जबर्दस्ती हम पर दबाव बना रहा है। जो गलत है इसका हम पुरजेार विरोध करते हैं। वहीं व्यापारी और एडवोकेट चंदेल का कहना है कि वर्षों से नियमानुसार नाली से दो फिट और शेड निकालने की अनुमति है। तहसीलदार और नगरपालिका के दश्ते ने बगैर पूर्व सूचना के यहां तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कैसे होगी। 
कुछ ही देर बाद हंगामे के दौरान ही व्यापार महासंघ के पदाधिकारी महामंत्री चेतन बलेचा, राजीव पीतलिया, मनोज पंजवानी, राजीव जैन गट्टू सहित अन्य सदस्य भी मौके पर आ गए। इस दौरान प्रशासन की कार्यवही के विरोध में बाजार बंद करने के नारे भी व्यापारियों द्वारा लगाए गए। बाद में तहसीलदार सरोज अग्निवंशी ने एक लिखित पत्र सीएसपी विकास पांडे को सौंपा। जिसमें उन्होंने कुछ व्यापारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने और शासकीय कार्य में बाधा डालने के तहत कार्यवाही करने की मांग की है।  इस दौरान यह भी देखने में आया कि तहसीलदार द्वारा कई बार पुलिस को सूचना दी गई। अव्वल तो बहुत देरी से दो पुलिसकर्मी वहां मौके पर आए। व्यापारियों की भीड़ को नियंत्रित करने के  लिए अधिक पुलिस बल मांगा गया था जो समय पर उपलब्ध नहीं हुआ। 
इनका कहना है
हम नगर पालिका के अमले के साथ अतिक्रमण हटाने आए थे। व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया और अभद्र व्यवहार भी किया है। शासकीय कार्य में बाधा भी डाली गई है। अधिकांश लोग बिना मास्क के थे, उनके खिलाफ भी कार्यवाही करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को दी है। वहीं पुलिस की कार्यवाही के लिए सीएसपी को पत्र भी सोंपा गया है। 
- सरोज अग्निवंशी, तहसीलदार 

तहसीलदार द्वारा बड़े बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान व्यापारियों द्वारा अभद्र व्यवहार करने और शासकीय कार्य में रूकावट डालने के तहत कार्यवाही के लिए पत्र दिया है। जो भी विधि संबद्ध कार्यवाही होगी की जाएगी। 
-विकास पांडे, सीएसपी 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment