उपायुक्त के भाई की बहाली 20 दिन में, निसार तीन साल से काट रहे चक्कर

खबर नेशन / Khabar Nation  

उपायुक्त का भाई था गबन का आरोपी...

आयोग ने कहा- नगर निगम कमिश्नर, भोपाल 15 दिन में जवाब दें

भोपाल शहर में निलंबित कर्मचारियों की बहाली के मामले में निगम प्रशासन द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। कोर्ट से क्लीनचिट मिलने के बावजूद निम्न श्रेणी लिपिक मो. निसार को आज तक नौकरी पर बहाल नहीं किया गया। जबकि गबन के एक अन्य मामले में निगम उपायुक्त ने अपने भाई को महज 20 दिन में नौकरी पर बहाल कराकर उनका समस्त भुगतान करा दिया है। लेकिन निसार का मामला विगत् तीन साल से अटका रखा है। आलम यह है कि कोर्ट से क्लीनचिट मिलने के बाद से मो. निसार लगातार निगम दफ्तर के चक्कर काट रहा है। मामला बीते वर्ष 2004 में सोनागिरी स्थित जोन-11 में हुये गबन से जुड़ा हुआ है। पूरे मामले में कोर्ट ने 10 साल में जांच कराकर आदेश जारी कर दिया, लेकिन निगम प्रशासन की जांच 19 साल बाद भी अधूरी है। कोर्ट ने मो. निसार को 30 दिन के अंदर नौकरी पर बहाल करने के लिये नगर निगम को आदेश दे रखा है। पीड़ित मो. निसार का कहना है कि नगर निगम की विभागीय जांच तो वर्ष 2004 के बाद से भी की जा रही है, जो कब पूरी होगी ? इसका जवाब किसी के पास नहीं है। मामले में आयोग ने नगर निगम कमिश्नर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही का 15 दिन में प्रतिवेदन मांगा है।

 

लिखें और कमाएं        
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment