जब पुलिस मुख्यालय के सामने ये हाल तो अन्य क्षेत्रों में कैसे….?

खबर नेशन / Khabar Nation  

रात को सड़कों और फुटपाथ पर हो रही शराबखोरी

पुलिस कमिश्नर एवं अपर आबकारी आयुक्त/राज्य उड़नदस्ता व उपायुक्त, आबकारी आयुक्त, भोपाल 15 दिन में जवाब दें

भोपाल शहर के जहांगीराबाद स्थित पुलिस हेड क्वार्टर के सामने शराब की दुकान के बगल में दीवार पर बैनर में लिखा है कि शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, लेकिन वहीं बड़ी संख्या में लोग देर रात तक गाड़ी खड़ी कर शराब पीते हैं। जब पुलिस मुख्यालय के सामने ये हाल हैं तो अन्य क्षेत्रों की शराब दुकानों का क्या हाल होगा। कार्यवाही नहीं होने से इन्हें शायद पुलिस का भी भय नहीं है। मामले में आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल, अपर आबकारी आयुक्त, भोपाल, राज्य उड़नदस्ता, भोपाल एवं उपायुक्त, आबकारी आयुक्त, भोपाल से 15 दिन में प्रतिवेदन मांगा है। साथ ही पूछा है कि 01. क्या शराब की दुकानों के बाहर या पास खुले में ही शराब पीने की अनुमति है ? 02. क्या शराब की दुकानों के साथ जहां शराब पीने के लिये अहातों की व्यवस्था है वहां किसी व्यक्ति के शराब की कितनी मात्रा में शराब पी सके, इसकी कोई सीमा नियत है ? 03. शराब पीकर अहातों से बाहर आने पर ऐसे व्यक्ति द्वारा अपना मोटर वाहन चलाये जाने पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा उसका चालान किन परिस्थितियों में बनता है ? 04. एक तरफ अहातों में बैठकर व्यक्ति को शासन से ही शराब पीने की अनुमति और इसके उपरांत उस व्यक्ति द्वारा अपना मोटर वाहन चलाकर ले जाने से संभावित चालान की परिस्थितियों को कैसे रोका जा सकता है ? 05. शराब पीकर वाहन चलाने से मोटर दुर्घटना संभावित रहती है। इस स्थिति में अहातों में शराब पीने की अनुमति के संदर्भ में कैसे रोका जा सकता है ?

 

लिखें और कमाएं        
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment