कलेक्टर ने बाढ़ संभावित क्षेत्रों पर सतत् निगरानी रखने के अधिकारियों को दिए निर्देश


नागरिकों से जान जोखिम में डालकर पुल-रपटे पार नहीं करने की अपील
बीते 24 घंटे में 132.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
 खबर नेशन / Khabar Nation अमित सोनी। रायसेन,
जिले में लगातार हो रही बारिश को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार तथा संबंधित अधिकारियों को बाढ़ संभावित तथा जलभराव वाले क्षेत्रों पर सतत् निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को पुल-रपटों पर पानी होने के दौरान आवागमन रोकने तथा सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही जलभराव या बाढ़ की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किए जाने के भी निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर भार्गव ने बारिश के दौरान मार्ग क्षतिग्रस्त होने या अवरूद्ध होने की जानकारी नियमित रूप से कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सीएमएचओ को स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों तथा पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

बाढ़ या जलभराव की स्थिति होने पर तुरंत दे सूचना

कलेक्टर भार्गव ने नागरिकों से जान जोखिम में डालकर पुल-रपटे पार नहीं करने की अपील की है। उन्होंने बाढ़ या जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने पर तुरंत कंट्रोल रूम पर सूचना देने के लिए कहा है ताकि राहत एवं बचाव कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जा सके। उन्होंने बताया कि जिले में वर्षा मौसम के दौरान बाढ़ एवं अतिवृष्टि की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जिला कार्यालय कम्पोजिट भवन के कक्ष क्रमांक-20 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक 07482-223005 है। यह कंट्रोल रूम 24 घण्टे कार्यरत है।
जिले में अब तक 1139.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज 
जिले में 01 जून 2020 से 29 अगस्त 2020 तक 1139.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है जो कि गत वर्ष इसी अवधि में हुई औसत वर्षा से 38.3 मिलीमीटर अधिक है। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1197.1 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 01 जून 2020 से 29 अगस्त 2020 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र रायसेन में 838.2 मिलीमीटर, गैरतगंज में 949.2, बेगमगंज में 1183, सिलवानी में 1013.4, गौहरगंज में 1383, बरेली में 1120, उदयपुरा में 1510.1, बाड़ी में 1205.5 और वर्षामापी केन्द्र सुल्तानपुर में 1056.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
बीते 24 घंटे में 132.2 मिलीमीटर औसत वर्षा
    जिले में बीते 24 घंटे में 29 अगस्त 2020 को प्रातः 08 बजे तक 132.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र रायसेन में 80, गैरतगंज में 161.2, बेगमगंज में 97, सिलवानी में 77.2, गौहरगंज में 180, बरेली में 137, उदयपुरा में 69, बाड़ी में 195 तथा वर्षामापी केन्द्र सुल्तानपुर में 193.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

Share:


Related Articles


Leave a Comment