सीएम हेल्पलाइन दर्ज शिकायतों को त्वरित शत-प्रतिशत निराकरण करे- कलेक्टर श्री शुक्ला

 

कलेक्टर श्री शुक्ला की अध्यक्षता में समयसीमा संबंधी बैठक सम्पन्न

कल्किराज डाबी / खबर नेशन /Khabar Nation

देवास, 19 नवंबर 2020/ कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला की अध्यक्षता में गुरुवार को समयसीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में एडीएम श्री प्रकाश सिंह चौहान, नगर निगम आयुक्त श्री विशालसिंह चौहान, डिप्टी कलेक्टर श्री त्रिलोनसिंह गौड़ सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज प्रकरणों एवं शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज विभिन्न विभागों की शिकायतों का एल-1 पर ही निराकरण करें तथा शिकायतें एल-02 पर ना पहुंचे, इसका विशेष ध्यान रखे। सभी शिकायतें शत-प्रतिशत निराकृत हों। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक अधिकारी सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को  देखें एवं 03 दिवस में त्वरित कार्यवाही कर निराकृत करें। सभी विभाग प्रमुख अपने मोबाइल पर सीएम हेल्पलाइन एप डाउनलोड करे।

खाद्य सामग्री में मिलावट पाए जाने पर त्वरित कार्यवाही करे

बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने बताया कि शासन द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट से मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार के खाद्य सामग्री में मिलावट पाए जाने पर सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य सहित समस्त ऐसे कार्य जिसमें मिलावट की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित विभाग त्वरित कार्यवाही करे तथा उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करे।

शासकीय परिसम्पतियों की जानकारी भू-अभिलेख शाखा में सोमवार तक जमा कराएं

बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि शासकीय परिसम्पतियों की जानकारी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने सभी विभाग प्रमुख को निर्देश दिए कि शासकीय परिसम्पतियों की जानकारी भू-अभिलेख शाखा में सोमवार तक जमा कराएं। उन्होंने बताया कि सभी विभागों का एक परिसम्पति रजिस्टर बनेगा तथा जानकारी पूर्ण होने पर पोर्टल पर एंट्री होगी।

आत्म निर्भर मध्यप्रदेश का क्रियान्वयन प्रमुखता से करे

बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने निर्देश दिए कि राज्य शासन सर्वोच्च प्राथमिक योजना “आत्म निर्भर मध्यप्रदेश” का क्रियान्वयन प्रमुखता से करें। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए कि जिला स्तर पर कौन-कौन सी एक्टीविटी करेंगे। इसकी कार्ययोजना तैयारकर प्रस्तुत करें।

अन्य विभागों की कार्य योजना बनाकर तैयार करने के दिए निर्देश

बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वे उनके विभाग अंतर्गत खाली भूमि/सम्पति में क्या-क्या कार्य किए जा सकते हैं इसकी कार्य योजना बनाकर नगर निगम आयुक्त को प्रस्तुत करे। बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि प्रति बुधवार को टीएल बैठक आयोजित होगी। बैठक में सभी अधिकारी पूर्ण तैयार के साथ बैठक में उपस्थित रहें। जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित नहीं रहने वालों पर कार्यवाही की जाएगी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment