केन्द्र सरकार से खण्डवा जिले में सैनिक स्कूल खोलने का आग्रह

केन्द्रीय गृहमंत्री सिंह से मिले स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर शाह

भोपाल। स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने नई दिल्ली में केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भेंट कर खण्डवा जिले में सैनिक स्कूल खोलने का अनुरोध किया। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि खण्डवा जिला भौगोलिक स्थिति तथा सड़क एवं रेल मार्ग की दृष्टि सैनिक स्कूल खोलने के लिए उपयुक्त जिला हैं।

कुंवर विजय शाह ने कहा कि खण्डवा जिले में सैनिक स्कूल खुलने से आदिवासी बाहुल्य जिले के छात्र-छात्राओं के लिए नई संभावनाएं उत्पन्न होंगी। उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल खोलने पर आर्थिक भार का 90 प्रतिशत केन्द्र सरकार और 10 प्रतिशत मध्यप्रदेश सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।

(खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment