आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गांव-गांव चलाया जा रहा पोषण अभियान : डॉ स्वप्निल दुबे


कृषि विज्ञान केंद्र नकतरा में कृषक गोष्ठी का हुआ आयोजन
अमित सोनी
रायसेन ।कृषि विज्ञान केंद्र रायसेन व महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कृषि विज्ञान केंद्र नकतरा पर पोषण आहार अभियान 2020 के अंतर्गत महिला कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ स्वप्निल दुबे वरिष्ठ वैज्ञानिक, संजीव कुमार इफको, श्रीमती लक्ष्मी चक्रवर्ती वैज्ञानिक गृह विज्ञान, रंजीत सिंह राघव, डॉ मुकुल कुमार, डॉ अंशुमान गुप्ता, श्रीमती फरीदा बेगम सेक्टर सुपरवाइजर मुख्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।
 गोष्ठी का शुभारंभ करते हुए वैज्ञानिक डॉ.स्वप्निल दुबे ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण आहार माह 1सितंबर से 30 सितंबर के मध्य जुड़ी हुई विभिन्न गतिविधियों से पहले सुनहरे 1 हजार दिन पोष्टिक आहार, एनीमिया, डायरिया एवं स्वच्छता और साफ-सफाई विषयों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गांव- गांव में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वहीं वैज्ञानिक श्रीमती लक्ष्मी चक्रवर्ती द्वारा उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का महिला शिक्षकों को पोषण वाटिका, पोषण थाली, बायोफोर्टीफाइड किस्में, किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं में संतुलित पोषण व संतुलित आहार संबंधी तकनीकी जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई। वैज्ञानिक डॉ मुकुल कुमार द्वारा विटामिन व खनिज की पूर्ति के लिए हरी पत्तेदार सब्जियों व फलों संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक बताई गई। इस अवसर पर इफको के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व महिला कृषकों को सब्जियों पालक, मेथी, धनिया,मूली, गाजर की मिनी व के.वी.के माध्यम से पपीता, नींबू के पौधे वितरण किए गए। इस अवसर पर आंगनबाड़ी व महिला कृषकों द्वारा प्रदर्शनी के माध्यम से अन्य दाल चावल, फल, सब्जी से पोषण थाली को सजाया गया साथ ही कार्यक्रम के अंत में सभी के द्वारा पोषण संकल्प लिया गया कि हमारा प्रदेश एनीमिया एवं कुपोषण मुक्त होकर विकास की ओर अग्रसर होकर सुपोषित प्रदेश बने। इस कार्यक्रम में 30 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं 40 महिलाएं कृषकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन वैज्ञानिक आलोक सूर्यवंशी द्वारा किया गया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंकज भार्गव, सुनील कैथवास, रोहित साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Share:


Related Articles


Leave a Comment