आयोग में हुई 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ

खबर नेशन / Khabar Nation  

13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर 25 जनवरी को आयोग कार्यालय में माननीय अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने शपथ दिलाई। आयोग के पदाधिकारियों, सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की शपथ ली। इस मौके पर आयोग के माननीय अध्यक्ष मनोहर ममतानी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बी.बी. शर्मा, रजिस्ट्रार (लॅा) नवनीत कुमार गोधा, पुलिस अधीक्षक एमएल चैरसिया तथा आयोग के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण मौजूद थे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर ली गई शपथ इस प्रकार थी:-
’’हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शंतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।’’

गणतंत्र दिवस पर आयोग के अध्यक्ष करेंगे ध्वजारोहण
74वें गणतंत्र दिवस के पुनीत अवसर पर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष मनोहर ममतानी 26 जनवरी की सुबह 8 बजे पर्यावास भवन परिसर में ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर आयोग कार्यालय सहित पर्यावास भवन में संचालित अन्य विभागों के पदाधिकारीगण, अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहेंगे।

चार मामलों में संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने चार मामलों में संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा है।
शहडोल से आई युवती को ऑटो चालक ने किया अगवा, दो साथियों ने किया दुष्कर्म

आयोग ने कहा - पुलिस कमिश्नर, भोपाल तीन सप्ताह में जवाब दें

भोपाल शहर में शहडोल जिले से काम की तलाश में आई एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती को मदद के बहाने ऑटो चालक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर कार से अगवा कर लिया और एक मकान में बंधक बनाकर उसके साथ दो लोगों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। घटना के आरोपी युवती को स्टेशन के बाहर ही छोड गये थे। युवती ग्वालियर, कटनी एवं सतना होते हुये शहडोल पहुंची। घर पहुंचकर अपने परिजनों को आप बीती सुनाई और शहडोल पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत की। सीधी थाना पुलिस ने जीरो पर एफआईआर दर्ज कर केस डायरी मंगलवारा थाना, भोपाल भेज दी है। मंगलवारा थाने ने प्रकरण दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामले में आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

विस्थापितों ने कहा मरने से पहले करें लीज नवीनीकरण का निराकरण

आयोग ने कहा - कलेक्टर, भोपाल एक माह में जवाब दें

भोपाल शहर के संत हिरदाराम नगर स्थित वन ट्री हिल्स के 500 भूखंड कुछ रह गये सिंधी विस्थापितों को 21 मार्च 1989 को तीन गृह निर्माण समिति के माध्यम से आवंटित किये गये थे और भूखंडों के पट्टे की 30 साल की अवधि 2018 में खत्म हो चुकी है। प्राप्त पट्टों का नवीनीकरण करवाने को लेकर विस्थापित परेशान हैं, लेकिन जिला कलेक्टर कार्यालय, भोपाल समस्या के समाधान की दिशा में गंभीर नहीं है। विस्थापितों की परेशानी को देखते हुये आयोग ने कलेक्टर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही का आवश्यक दस्तावेज सहित एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।

शासकीय कार्यालय में शौचालय का यह है हाल

आयोग ने कहा - कलेक्टर, भोपाल तीन सप्ताह में जवाब दें

भोपाल शहर के कोहेफिजा स्थित पुराने आरटीओ परिसर में एसडीएम कार्यालय के एक सरकारी प्रशाधन में गंदगी पसरी हुई है। यहां पर शौचालय की सीट टूटी गई तो लोगों ने प्लास्टिक डिब्बे लगा दिये हैं। जिला प्रशासन, जिला पंचायत और नगर निगम जहां एक तरफ शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिये मेहनत कर रहा ह। महापौर, भोपाल खुद गली-मोहल्लों, चैक-चैराहों पर जाकर लोगों को स्वच्छता के लिये जागरूक कर रहीं हैं, वहीं दूसरी तरफ शहर के शासकीय कार्यालय में प्रसाधन के ऐसे हाल हैं कि अंदर जाते ही अच्छा खासा आदमी बीमार हो जाये। मामले में आयोग ने कलेक्टर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

केन्द्रीय जेल में बाइक सवार बदमाशों ने फेंके चाकू, ब्लेड

आयोग ने कहा- महानिदेशक (जेल), जेल मुख्यालय, भोपाल एक माह में जवाब दें

उज्जेन जिले की केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में बीते सोमवार की रात अज्ञात व्यक्ति ने थैली में भरकर एक चाकू, दो ब्लेड एवं 12 तंबाकू की पुडिया फेंक दी। जंल प्रहरी ने थैली जब्त की और जेल अधीक्षक को सूचना दी। एक माह पर्वू भी जेल में अज्ञात व्यक्ति छह बोतल शराब फेंक गया था। केन्द्रीय जेल, भैरवगढ़ में लगातार प्रहरी व कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते शराब, बीड़ी, सिगरेट व मादक पदार्थ कैदियों को दिये जा रहे हैं। मामले में आयोग ने महानिदेशक (जेल), जेल मुख्यालय, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर केन्द्रीय जेल, उज्जैन की सुरक्षा व्यवस्था एवं दाखिल कैदियों की उचित सुरक्षा व देखभाल सुनिश्चित किये जाने के संबंध में एक माह में प्रतिवेदन दें। 

 

लिखें और कमाएं        
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment